ताजमहल घूमने आए कपल, उदास देख पहुंची महिला दरोगा, सच जान अफसर के उड़े होश
आगरा उत्तर प्रदेश के आगरा से एक मामला सामने आया है। जहां तमिलनाडु से एक ग्रुप ताजमहल घूमने आया था। तभी उस ग्रुप में एक कपल का पर्स ऑटो में ही रह गया। जिसके बाद कपल काफी परेशान हो गए।
जब इसकी सूचना पर्यटन पुलिस को हुई तो भागकर वह उस कपल से मिले। कपल ने उन्हें पूरी जानकारी दी और बताया कि हम अपने साथियों के साथ ताजमहल घूमने आए थे लेकिन गलती से ऑटो में मेरा पर्स छूट गया। जिसके बाद पुलिस पर्स को खोजने में जुट गई।
पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर ताजमहल तक लगे सीसीटीवी खंगाले और फिर सीसीटीवी की मदद से ऑटो की खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो को खोज लिया।
और पर्स को ऑटो में से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने घूमने आए कपल को थाने बुलाकर उनका खोया हुआ पर्स लौटाया पर्स देख कपल की आंखों से आंसू निकल आए और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया