आई सी आर पी महिलाओं का तीन दिवसीय : आवासीय प्रशिक्षण
बिसौली आसफपुर ।शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर चलाए जा रहे एफ एन एच डब्लू M-1 के अंतर्गत आई सी आर पी महिलाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बीते बुधवार देर शाम संपन्न हुआ ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य , पोषण , स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम में S U M A N K माध्यम से हाथ धोने के लिए लगभग 6 प्रकार के महत्वपूर्ण तौर – तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शासन की मंशा के मुताबिक संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यहां के प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी व डी आर पी राधेश्याम पाल के नेतृत्व में चलाया गया
इस समूचे कार्यक्रम में अंतर्जनपद संभल के विकास खंड रजपुरा क्षेत्र की अलग अलग ग्राम पंचायतों से आर सी आर पी महिला शाहना पत्नी शरीफ अहमद , सर्वेश पत्नी राजकुमार , अनीता , विनीता ,मिथिलेश , प्रीति यादव , रजनी पाठक , ललतेश , सुनीता सिया , ज्योति शर्मा , सुशीला , नीलम शर्मा , कविता देवी , मालती , शशिवाला
गीता यादव , वीरवती , लक्ष्मी रानी , नीरू , ओमश्री , निशा व सीमा यादव आदि महिलाओं ने प्रशिक्षण में सहभागिता की ।
इस आवासीय प्रशिक्षण में उपस्थित महिला प्रशिक्षणार्थियों ने जल – पान से लेकर भोजनादि की उत्तम व्यवस्था पर अपने अलग विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के आला अधिकारी व सह कर्मचारियों की प्रशंशा की।