संगीत ही प्रेम शांति अमन एकता का सच्चा माध्यम फरहत अली खान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संगीत ही प्रेम शांति अमन एकता का सच्चा माध्यम फरहत अली खान

Tuesday, November 26, 2024 | November 26, 2024 Last Updated 2024-11-27T04:40:19Z
    Share
संगीत ही प्रेम शांति अमन एकता का सच्चा माध्यम फरहत अली खान

रामपुर।अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ द्वारा रामपुर के मशहूर गुलूकारो को सम्मानित किया।
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि संगीत एक ऐसा माध्यम है।

जो जात पात भेदभाव ऊंच नीच और सभी धर्मों को एक सूत्र में पिरोकर प्रेम की खूबसूरत माला बनाता है।
देश और दुनियां में बस समाज इसी की कमी महसूस कर रहा है।

प्यार मुहब्बत अमन शांति एकता को बढ़ावा देने के लिए संगीत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुस्लिम महासंघ ने गुलूकारो को एजाज ने नवाजा।

सम्मानित होने वाले गुलूकार उस्ताद मुहम्मद नसीम अमरोहवी, संजीव श्रीवास्तव हनीफ खान, आरिफ खान बाबू खान रहे।
नगर के संभ्रांत लोगों में भाजपा महिला मोर्चा रामपुर की जिला उपाध्यक्ष मारिया फरहत खुर्रम खान रेहान खान इमरोज़ खान आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close