भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

Tuesday, November 26, 2024 | November 26, 2024 Last Updated 2024-11-26T12:23:12Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

बदायूं:-26 नवंबर संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह की कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के नाम संबोधन ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को सोपा उल्लेखनीय रहे राष्ट्रीय आवाहन पर दिल्ली बॉर्डर की किसान आंदोलन बरसी पर देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके एक दिवसीय धरना दिया गया इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री जी ने वायदा किया था एम एसपी को लागू किया जाएगा कानून के दायरे में लाया जाएगा स्वामीनाथन रिपोर्ट के तहत किसानों का फसलों को मूल दिया जाएगा के सीटू 50 के तहत किसानों को मूलांक तय किया जाएगा पिलाली जलने का कानून वापस लिया जाएगा कई मुद्दों पर उन्होंने वायदा किया परंतु आज 3 वर्ष के बाद भी कोई भी अपने वायदे को प्रधानमंत्री जी अमली जामा नहीं पहनाए पाये उनके सभी वायदे जुमला साबित हुए आक्रोशित किसानों द्वारा आज केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जुलूस निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर के लिए ज्ञापन सोपा इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा डीएपी की कमी सरकार द्वारा कराई गई है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है देश भर में किसान गेहूं की फसल लगाने के लिए डीएपी के लिए लाइन लग रहा है योगी सरकार के लिए भी शर्मनाक बात है मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा बैंकों द्वारा किसानों की लूट की जा रही है बैंक अब साहूकारों से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है जमीन की कीमत₹चारलाखहै केसी सीसी₹पचास हजार रुपए प्रति बीघा दिया जाता है और इस पैसे में नीलम की जाती है यह प्रक्रिया गलत है बैंकों द्वारा किसानों से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल किया जाता है आज राष्ट्रीय आंदोलन के कारण भारीं हरी टोपी धारी सुबह से ही मालवीय आवास गृह में एकत्र होना शुरू हो गए हो गए थे इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा दातागंज ब्लाक अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा चौधरी रतन सिंह कृपाल सिंह नन्हे सक्सेना साबिर हुसैन

ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी जिला सचिव रनसिह उर्फ पप्पू तस्लीम सुरेश उर्फ दीवान गंगासाहेब हरचरण राजवीर महेंद्र चोवसिह ऋषि पाल राजेंद्र जयपाल दुर्वेंद्र सिंह श्रीपाल पप्पू प्रधान मंडल सचिव आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे जोरदार तरीके से नारेबाजी डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन भारतीय

किसान यूनियन के समकक्ष हरी टोपी लगाकर कई दल जो संयुक्त मोर्चा में शामिल भी थे नहीं कर सके प्रदर्शन अस्तित्व में नहीं है हरी टोपी धारी सिर्फ टिकैत संगठन का ही दम दिखाई दिया बड़े धरना प्रदर्शन आंदोलन करने में सिर्फ टिकैत संगठन ही है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close