बच्चों ने बसाया तंबुओं का शहर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
बिल्सी:- स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने उठाया आनंद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न किया गया। बच्चों ने अनेक प्रकार के प्रदर्शन भी दिखाएं।
बदायूं रोड स्थित श्री पोप सिंह इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।
बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। मदर टेरेसा और सरदार वल्लभभाई पटेल टोली ओवरऑल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि मधु प्रिया चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
श्रेष्ठ संस्कारों और कार्यों से जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं।
नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह के साथ नया इतिहास रचते हैं। विद्यालय प्रबंधक राजेश्वर सिंह पटेल और मेखला सिंह ने विजय टोलियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता, प्राइमरी सेक्शन की प्रधानाचार्य लता राठौर, श्री पोप सिंह, स्मारक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राहुल सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए
तंबुओं का निरीक्षण किया। स्काउट वर्ग में सरदार वल्लभभाई पटेल टोली प्रथम, चंद्रशेखर आजाद द्वितीय, महाराणा प्रताप तृतीय रही।
जबकि गाइड वर्ग में मदर टेरेसा कंपनी प्रथम, मां सरस्वती द्वितीय, मीराबाई तृतीय, स्थान पर रही। शिक्षक हाकिम सिंह अटल बिहारी निर्णायक रहे।
इस मौके पर अनुज, अवनीश, शिवम, सचिन गुप्ता, ज्योति राय शर्मा, प्रिया, संतोष, प्रियंका, दीपशिखा, हिमांशी आदि मौजूद रहीं।