सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

Tuesday, November 26, 2024 | November 26, 2024 Last Updated 2024-11-26T11:55:39Z
    Share
सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

किया गया कैम्प का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पति विक्रांत यादव चिकित्सा अधीक्षक प्रशान्त त्यागी की उपस्थिति में किया गया।

   कैम्प में राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं के मनोचिकित्सक डाक्टर मुकुल आनन्द चौहान द्वारा मानसिक रोगियों का परीक्षण किया गया व मंच के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान प्रांगण में उपस्थित समस्त आशा,आशा संगिनी व समस्त जनमानस को PSW मोहम्मद इलियास ,स्टाफ नर्स पुरुष प्रेम बाबू व काउन्सलर प्रेम शर्मा के द्वारा समाज में मानसिक रोगियों को जागरूक करते हुए ईलाज करानें हेतु प्रेरित किये।

       इस दौरान मंच का संचालन सैय्यद अशफाक अली द्वारा किया गया व दन्त ओ पी डी डाक्टर सन्दीप सिंघल द्वारा व सामान्य ओ पी डी डाक्टर मोहम्मद आकिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुलशन,फ़राज़ खान, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,सुआलेहा ईबाद,शिवेन्द्र सिंह,संजीव पचौरी,प्रश्नलता,उमैर,पूनम अग्निहोत्री, अलीशा,शोयेब ,वीर गौतम,उजमा, प्रदीप ,सलीम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा व समस्त आशा संगिनी व आशा भी उपस्थित रहीं।*
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close