अपने भाई की हत्या कर भागने वाले शातिर अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल कंट्री मैड (देशी ),03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अपने भाई की हत्या कर भागने वाले शातिर अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल कंट्री मैड (देशी ),03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित गिरफ्तार

Thursday, December 19, 2024 | December 19, 2024 Last Updated 2024-12-19T10:32:55Z
    Share
 कोतवाली पुलिस द्वारा अपने भाई की हत्या कर भागने वाले शातिर अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल कंट्री मैड (देशी ),03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेश कुमार सिंह द्वारा 

आजं दिनाँक 19-12-2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 407/2024 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त आदिल खान पुत्र खालिद अली खान निवासी चौधरी सराय उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल कंट्री मैड (देशी ) व 03 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।    
   
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी खालिद अली खान पुत्र श्री अख्तयार अली खाँ निवासी मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती वार्ड 20 थाना कोतवाली जिला बदायूँ की लिखित तहरीर के आधार पर वावत कि मेरा छोटा पुत्र आदिल खान व बडे पुत्र अमन उम्र 25 वर्ष का घर पर ही किसी

 बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद को लेकर मेरे छोटे पुत्र आदिल खान ने पिस्टल कंट्री मैड ( देशी ) से मेरे बडे पुत्र अमन की गोली मार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे तहरीर दी थी जिसमे सम्बन्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0 407/24 धारा 103 (1) BNS बनाम आदिल के विरूद्द पंजीकृत किया गया था 

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा बड़ा भाई अमन गुस्सेल व बदतमीज किस्म का था, मेरे पिता से आये दिन बदतमीजी करता था जो मुझे अच्छा नहीं लगता था । 

अब से करीब 02 महीना पहले मेरे पिताजी के साथ मेरे भाई ने काफी बदतमीजी की थी जो बात मेरे मन को लग गयी थी उस दिन से मेरे अन्दर मेरे बड़े भाई के प्रति बहुत नफरत हो गयी थी । मेरी जानकारी ककराला के रहने वाले तारिक जिसके बाप का नाम मुझे नहीं पता, से हुई 

तो तारिक ने एक पिस्टल मुझे दिखाई थी जिसका मुझे पता था मैंने तारिक से सम्पर्क किया तो तारिक पिस्टल 35000 रूपये में देने के लिये राजी हो गया । जिसको मैंने तारिक के घर ककराला से घटना से कुछ ही दिन पहले 35000 रूपये जो मैंने HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से निकाले थे, देकर ली थी । घटना के दिन घर पर मेरी मेरे भाई अमन से कुछ कहासुनी हुई 

और वो कुछ ज्यादा बढ़ गयी थी मेरा भाई मुझे उल्टी सीधी गाली देने लगा था, मेरी माँ भी घर पर ही थी जिन्होंने हमारा बीच बचाव भी किया था परन्तु मुझे अपने भाई के प्रति पहले सी ही बहुत ज्यादा गुस्सा था और गुस्से में आकर मैंने अपने 

भाई पर पिस्टल से फायर कर दिये थे और मैं घर से भाग गया था । पहले मैं दिल्ली गया और फिर मैं बरेली गया था और इधर उधर ही छिप रहा था, रात में भी मैं कहीं जाने के लिये कादरी दरगाह की तरफ गया था कि पुलिस ने पक़ड़ लिया।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त आदिल को शीध्र गिरफ्तार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिह

 की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस टीम गटित कर तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त आदिल पुत्र खालिद अली खान निवासी मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती वार्ड 20 थाना कोतवाली जिला बदायूँ को घटना मे प्रयुक्त पिस्टल कंट्री मैड (देशी ) व 03 अदद

 कारतूस जिन्दा 7.65 बोर सहित छोटे सरकार कादरी दरगाह रोड के पाससे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3/25/27 (1-B) (a) आयुध अधिनियम की वृद्दि की गई। अभि0 को संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है।  

घटना का दिनाँक व समयः-13-12-2024 समय 10.23 बजे 
 
पंजीकृत अभियोगः - मु0अ0सं0 407/24 धारा 103(1) बीएनएस 

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः - अभियुक्त आदिल खान पुत्र खालिद अली खान निवासी चौधरी सराय नई बस्ती वार्ड 20 थाना कोतवाली जनपद बदायूँ  

गिरफ्तारी का स्थानः-छोटे सरकार कादरी दरगाह रोड के पास

विवरण बरामदगी
एक पिस्टल कंट्री मैड ( देशी )
3 अदद कारतूस जिन्दा 7.65 बोर
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close