बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण लगा लंबा जाम।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के अंतर्गत बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की दोपहर लगभग 3:00 pm एक मालगाड़ी को लाकर खड़ा किया गया। उस मालगाड़ी से रेलवे की लेबर रेल पटरी को दुरुस्त करने के लिए पटरियां उतरने लगी।, जिसकी वजह से रेलवे क्रॉसिंग एक घंटा बंद रही, जिसकी वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इसके बाद मालगाड़ी को जब क्रॉसिंग से हटाया गया और वीलपुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। एक घंटा फाटक बंद रहने से फाटक के दोनों तरफ लंबी-लंबी लाइन लग जाने के कारण आरपीएफ पुलिस के साथ-साथ थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने क्रॉसिंग के पास पहुंचकर जाम को वमशक्कत खुलवाया।
स्टेशन मास्टर मनोज यादव के अनुसार 1 घंटे 10 मिनट का ब्लॉक लिया गया था। मेंन लाइन की नई रेल पटरी बदलने के लिए मालगाड़ी से नई लोहे की पटरी को उतारने के लिए।
जिसकी वजह से बिलपुर क्रॉसिंग को 2:45 से लेकर 4:10 तक कई ट्रेनों को रोका गया था। उसके बाद क्रॉसिंग को खोलकर सुचारू रूप से यातायात को चालू किया गया।