लेखपाल हत्याकांड को लेकर तहसीलों पर लेखपालों ने किया प्रदर्शन।
लगातार दूसरे दिन भी लेखपालों का धरना रहा जारी।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप हत्याकांड के मामले में अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्वारा तहसील प्रांगण में लेखपालों का धरना कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। लेखपाल संघ के द्वारा घोषणा की गई
जब तक लेखपाल मनीष सत्ताकांड में लापरवाही बरतने वाले तहसील के उच्च अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती जब तक वह कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।
विगत दिनों फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को ड्यूटी से वापस आते समय उनका अपहरण कर दिया गया था। उसके 18 दिन के बाद पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर थाना कैंट के ग्राम मिर्जापुर के पास एक नाले से उसका कंकाल बरामद किया था। उक्त आरोपी की मदद से हत्या में शामिल चारों अभिक्सन में से दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
शेष दो अभियुक्तों की व्यापारी की तलाश में पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने फरीदपुर तहसील के उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी एवं कोतवाली पुलिस पर लापरवाही वरतने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर जिला अधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र।
और लेखपाल संघ में घोषणा की जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं जब तक लेखपालों का कार्य बहिष्कार और धरना जारी रहेगा। बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर अपना धरना जारी रखा। मृतक लेखपाल के कंकाल की डीएनए की जांच के लिए सैंपल हैदराबाद लाइव भेजे जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर तय की जाएगी।
इसी के साथ-साथ मीरगंज तहसील में भी अपने साथी लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या से लेखपालों में जबरदस्त आक्रोश है लेखपाल संघ की तहसील शाखा के बैनर तले लेखपालों ने तहसील मीरगंज परिसर में भी बुधवार को अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा और धरना स्तर पर बैठकर
लेखपालों ने लापरवाह अधिकारी को खिलाफ कार्रवाई कर बरामद हुए अंदर कंकाल की पासिंग जांच और दाना कैसे करने की मांग की एवं मृतक के आश्रित परिवार को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग भी की।