दस हजार रुपये रिश्वत लेते विद्युत संविदाकर्मी को दबोचा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दस हजार रुपये रिश्वत लेते विद्युत संविदाकर्मी को दबोचा

Wednesday, December 18, 2024 | December 18, 2024 Last Updated 2024-12-19T05:06:25Z
    Share
दस हजार रुपये रिश्वत लेते विद्युत संविदाकर्मी को दबोचा
 बदायूं बिजली चोरी की कार्रवाई से बचाने के नाम पर उपभोक्ता से दस हजार रुपये रिश्वत लेते संविदा विद्युत कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर सिविल लाइंस थाने में पहुंची। जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

शहर के खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल के घर में लगे मीटर को विद्युत संविदाकर्मी अमित कुमार निवासी राजनगर कॉलोनी उखाड़कर ले गया था। अमित हफीजुल पर आरोप लगा रहा था कि उसने मीटर में छेड़छाड़ की है। साथ ही बिजली चोरी में कार्रवाई कराने की धमकी देनी शुरू कर दी।

कार्रवाई से बचाने के लिए वह दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। जब हफीजुल विद्युतकर्मी से ज्यादा परेशान हो गए तो एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। मंगलवार को टीम बदायूं पहुंची। हफीजुल ने संविदाकर्मी को फोन किया तो अमित ने उसे विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय के कार्यालय में बुला लिया। टीम भी वहां पर पहुंच गई।

 उपभोक्ता ने जैसे ही संविदाकर्मी को रुपये दिए तो टीम ने दबोच लिया और आनन-फानन में गाड़ी में डालकर सिविल लाइंस थाने ले आई। जहां पुलिस ने संविदाकर्मी अमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा है। वह उपभोक्ता से लगातार रुपये की मांग कर रहा था। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मुझे अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जानकारी कराई जा रही है। उसे अब विभाग में नहीं रखा जाएगा।- अखिलेश कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close