बदांयू के कादर चौक में सांड के हमले में किसान की मौत
बदांयू 19 दिसंबर। कादर चौक थाने के गांव असरासी में आवारा सांड ने किसान को पटक दिया जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार असरासी गांव के शिब्बू 74 बीती रात खेत की रखवाली को गये थे सुबह वापस आते वक्त आवारा सांड ने पटक दिया
जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।