परौर को ब्लॉक बनाने की मांग क्षेत्रीय विधायक ने उठाई।
लंबे समय से उठ रही परौर को ब्लॉक बनाने की मांग।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में कलान तहसील में स्थित परौर को विकासखंड बनाए जाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय जन विकास मंच भारत के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मनीष कुमार सिंह परिहार ने दर्जनों
ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और समाज के प्रमुख गण नागरिकों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस को दिया। पत्र का संज्ञान लेते हुए विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा।
जिसमें उन्होंने जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड एवं तहसील कलान की ग्राम पंचायत परौर को ब्लॉक घोषित करने की मांग रखी। परौर क्षेत्र जिले की 5 ब्लॉक कलान, मिर्जापुर, जलालाबाद ,मदनपुर और जैतीपुर की सीमाओं से मिला हुआ है।
जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर होने के कारण ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों को अपने कार्य के संबंध में आवागमन हेतु अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि कसवा परौर में थाने के साथ-साथ बैंक आफ बडौदा ,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,राजकीय पशु चिकित्सालय, माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय एवं लगभग 20 जन सेवा केंद्र समेत कई सरकारी भवन और विभाग स्थापित हैं। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भौगोलिक रूप से एवं जनसंख्या वृद्धि के आधार पर परौर को ब्लॉक बनाए जाने हेतु मांग की।
उन्होंने पत्र में लिखा कि ब्लॉक एवं तहसील कलान की ग्राम पंचायत पर और गुजरिया, बामणी, दासिया, बबली, बामोरा ,खजूरी, कुबेरपुर, गणेशपुर, तिहार खेड़ा, राजस्थान ,नगरिया ,श्रीनगर, हरनाव का गांव किया और मिर्जापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हैदरपुर, हैदराबाद ,डहेलिया, काकोड, कुंडली आश्रम ,जारोल कोठी, दामोलिया आमतापुर, इसके साथ-साथ 5 ग्राम पंचायत ब्लाक मदनापुर और विकासखंड जलालाबाद की 3 ग्राम पंचायत,
कुछ सीमावर्ती जैतीपुर की ग्राम पंचायत को मिलाकर परौर को ब्लाक विकासखंड बनाया जा सकता है। इसके संदर्भ में 18 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक डा वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने श्री परिहार की पहल पर गति प्रदान करते हुए
कस्वा परौर को विकासखंड बनाए जाने हेतु विधानसभा उत्तर प्रदेश में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि जन भावनाओं की मांग का सम्मान करते हुए शीघ्र से शीघ्र परौर को ब्लॉक बनाया जाए।