प्राथमिकता पर कराए हर घर नल योजना के कार्यों का प्रमाणीकरण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्राथमिकता पर कराए हर घर नल योजना के कार्यों का प्रमाणीकरण

Monday, December 2, 2024 | December 02, 2024 Last Updated 2024-12-02T09:50:46Z
    Share
डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा 
प्राथमिकता पर कराए हर घर नल योजना के कार्यों का प्रमाणीकरण 

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामों में कराए गए हर घर नल के कार्यों का प्रमाणीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से करने व तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल के कार्यों में तत्परता लाई जाए तथा जो भी कार्य कराए जाएं वह पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाए। उन्होंने योजना अंतर्गत ग्रामों में प्रधान व सचिव से प्राथमिकता पर किए गए कार्यों का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए। 
अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल के अंतर्गत 583 राजस्व ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया जिनमें से 248 ग्रामों का सत्यापन संबंधित प्रधान व सचिव द्वारा कर दिया गया है शेष पर कार्य जारी है।

इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close