उत्तर प्रदेश स्टेट लेवल सिंगिंग और डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 नवंबर और 1 दिसंबर को बरेली के IMA हॉल बरेली में हुआ। इस आयोजन में बदायूं के कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। बदायूं जिला के सचिव देवेंद्र ढींगरा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार अपने नाम किए
जूनियर डांस प्रतियोगिता में सानवी नारंग और तनुष ने प्रथम स्थान हासिल कर बदायूं का गौरव बढ़ाया, वहीं सीनियर सिंगिंग में सूर्यकांत मिश्रा ने प्रथम स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सुपर मॉम कैटेगरी में अलका सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नेशनल सेक्रेटरी रजनीकांत ठाकुर मुख्य अतिथि रहे, जबकि जज के रूप में विक्रम सिंह, आदित्य भट्ट, देवेंद्र ढींगरा और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी भूमिका निभाई। आयोजन का समापन IMA के डॉक्टरों द्वारा सभी का धन्यवाद करने के साथ हुआ।
प्रमुख आकर्षण
सानवी नारंग और सूर्यकांत मिश्रा की शानदार जीत: डांस और सिंगिंग की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर इन्होंने बदायूं का नाम रोशन किया।
सुपर मॉम अलका सागर की उपलब्धि: सुपर मॉम कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त कर महिलाओं को प्रेरणा दी।
जूनियर डांस में प्रतिभा की चमक: आराध्या, अनिका शर्मा, और पूर्णिमा सहित अन्य जूनियर कलाकारों ने अपनी श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए।