भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर देश भर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड होगी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर देश भर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड होगी

Friday, January 24, 2025 | January 24, 2025 Last Updated 2025-01-24T13:49:27Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर देश भर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड होगी 
बदायूं 24 जनवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर देश भर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड होगी जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने किया तूफानी दौडा ए आरटीओ दफ्तर के सामने से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड शुरू होकर इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेगी 

यह जानकारी बरेली मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने देते हुए बताया ट्रैक्टर परेड बड़ी होगी जिले भर से सभी तहसील ब्लाक अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष तक इस परेड में शिरकत करेंगे उन्होंने कहा ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष अपने क्षेत्र में घूम कर ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर लाने की कोशिश करें निष्क्रिय पदाधिकारी स्वीकार नहीं होंगे उन्होंने कहा जिला अध्यक्ष इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगेतिरंगा 

और ट्रैक्टर परेड विशाल रूप से की जाएगी इसको सफल बनाने के लिए गांव-गांव घूमा गया आज सिरसौली जिरौली अब्दुल्लागंज अल्लापुर भोगी सिरसा दबरई सहजनी गांव में पंचायत करके ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा जिले में हरी टोपी धारी कई संगठन बनकर घूम रहे हैं परंतु कोई भी राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं कर पाते हैं ट्रैक्टर रैली सिर्फ टिकैत संगठन ही करता रहता है 

अन्य टोपी धारी संगठन के नाम पर धोखा है उन्होंने जिला प्रशासन से आवाहन किया जिले में टिकैत संगठन ही मजबूती से खड़ा है इस अवसर पर मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड होगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान तिरंगा यात्रा शुरू करेंगे उन्होंने कहा राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा यहां के स्थानीय मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे जिसमें सजनी से कादर चौक मार्ग तक डामर करना व जिरौलीसे सिरसौली तक मार्ग को डामर करना प्रमुखता से उठाया जाएगा उन्होंने 

कहा आजादी के 77 साल बाद भी मार्गो को नहीं बनवाया गया अगर परेड के बाद भी प्रशासन ने शुद्ध नहीं ली तो बड़ा आंदोलन का आगाज किया जाएगा इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा एम एसपीव विद्युत अमेंडमेंट व नई कृषि नीति जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सोपा जाएगा उन्होंने कहा मोदी सरकार 

किसने की सबसे बड़ी दुश्मन है इस सरकार से किसानों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा इस अवसर पर जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना नगर अध्यक्ष बदायूं हारून गौश मौजूद रहे गांव-गांव में जोरदार पदाधिकारी का स्वागत किया गया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close