म्याऊं:- के सामने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री विष्णु दत्त द्विवेदी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रविंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विष्णु दत्त द्विवेदी ने कहा की स्वास्थ्य ही मानव शरीर की संपदा है अतः क्षेत्र में इस जन औषधि केंद्र का खुलना
किसी वरदान से कम नहीं। समाजसेवी रविंद्र प्रताप सिंह ने भास्कर पाठक को बधाई देते हुए कहा कि ब्लॉक म्याऊं एवं आसपास के क्षेत्र में
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की बहुत आवश्यकता थी अतः यह जन औषधि केंद्र समाज को बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के कई लोग सम्मिलित हुए।
एवं ग्राम वासियों में मिष्ठान का वितरण किया गया। उद्घाटन समारोह में आचार्य गुरु चरण मिश्र, केके शर्मा, योगेंद्र वशिष्ठ, सुधाकर पाठक, बृजेश मिश्र, रजनीश मिश्र, अरुण द्विवेदी, शशांक दत्त द्विवेद , युवा कवि अभिषेक अनंत आदि उपस्थित रहे।
प्रोपराइटर उदित नारायण पाठक ने कहां की इस केंद्र पर सभी दवाइयां सरकारी मूल्य पर 50 से 90% तक की छूट के साथ उपलब्ध रहेंगी। अंत में भास्कर पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।