शीतलहर के बीच कड़ाके की सर्दी का दौर जारी घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार
अमरोहा: शीतलहर के बीच कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। सोमवार को जहां हल्की बूंदाबांदी होने से सर्दी में इजाफा हो गया था। वहीं, मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर चली। जिससे ठंड बेकाबू होती नजर आई। गलन और ठिठुरन ने लोगों को परेशान किया।
मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ तो अधिकतम 17 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, शाम होते ही ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
इन दिनों सर्दी तो बेहाल कर ही रही है, वहीं मौसम में भी लगातार करवट बदल रहा है। दो दिनों तक कोहरा छाने के बाद रविवार को धूप खिली, लेकिन सोमवार को मौसम फिर बदल गया। हवा के बीच बादल छा गए
और बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन, बाद में धूप खिल गई। जबकि, मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। वातावरण में कोहरे जैसे धुंध छाई रही। वहीं, शीतलहर ने भी तेज रफ्तार पकड़ ली।