समस्त पत्रकार एवं छायाकार जनपद बदायूं कोअवगत कराना है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12.30 बजे से नई दिल्ली से किया जाएगा।
जनपद स्तर पर डायट ऑडीटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।