उत्सव पैलेस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उत्सव पैलेस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Friday, January 24, 2025 | January 24, 2025 Last Updated 2025-01-24T13:40:00Z
    Share
उत्सव पैलेस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया गया आयोजन
रामपुर। आज शहर के रामलीला मैदान स्थित उत्सव पैलेस में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है 

उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी की सैनिकों के परिजनों के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि जिस तरह देश के प्रति उनका जो सेवा भाव है वही सेवाभाव उनके परिजनों के प्रति होना चाहिए इसके अलावा हमारा कर्तव्य है कि उनके परिवारजनों से मिले। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों के परिजनों की समस्याओं को सुनने और उन्हें त्वरित निस्तारित करने के लिए सदैव तत्पर है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार अति आवश्यक है जिससे उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा लगाए गए 

स्टालों का भी निरीक्षण किया तथा इसके बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी ने जनपद के 15 द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स विधवाओं, 02 वीर नारियों,01 शौर्य चक्र, 01 सेवा मेडल तथा 02 नॉन पेंशनर्स विधवाओं को शॉल और चेक देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर एक लघु सामरिक विमोचन भी किया गया

 जो पूर्व सैनिकों के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मुरादाबाद एक्स अधिकारी रामपुर पूर्व सैनिक सूबेदार आरके पाली, श्री अशोक कुमार सक्सेना, श्री संतोष ठाकुर सहित लगभग 450 पूर्व सैनिक आश्रित व उनके परिजन मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close