आरएसएस ने विश्व कल्याण के लिए किया महायज्ञ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आरएसएस ने विश्व कल्याण के लिए किया महायज्ञ

Sunday, February 2, 2025 | February 02, 2025 Last Updated 2025-02-02T14:00:50Z
    Share
आरएसएस ने विश्व कल्याण के लिए किया महायज्ञ
बहजोई: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती एवं भारत माता पूजन कर किया 51 कुंडीय महायज्ञ।
नगर के हीरा देवी तोता राम कन्या इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहजोई नगर तत्वावधान एवं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के संयोजन में बसंत पंचमी पर्व मनाते हुए

 विश्व कल्याण की भावना के साथ 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुटुंब प्रबोधन आयाम के प्रांतीय प्रमुख भूदेव शर्मा ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन परिवार व्यवस्था का संरक्षण संस्कारों की नींव के आधार पर करना होगा 
आज परिवारों को बिखरने से बचाना होगा, हम सभी परिवार के संग मिलकर एक साथ भजन, भोजन और भ्रमण करने की आदत डालें। हमारा वेश और भाषा संयमित हो। इस अवसर पर अमरोहा से आए कुटुंब विभाग प्रमुख महावीर सिंह, कुटुम्ब जिला प्रमुख अरविंद वार्ष्णेय एडवोकेट, जिला संघचालक अनिल शास्त्री, 

सह जिला कार्यवाह सम्भव जैन, जिला प्रचारक दीपक कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख सतीश चन्द्र शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख मनोज बजाज, नगर कार्यवाह लव कुमार शर्मा, अंशु गुप्ता, हेमेंद्र कुमार,


 आचार्य मोहन दुबे, चैतन्य कुमार सिंह, नकुल प्रताप सिंह, जोगेंद्र, अवनेश सर्राफ, विपिन कुमार, लव कुमार आर्य, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close