नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
रमजान का आखिरी जुमा 28 मार्च को है इस दिन होने वाली मुख्य नमाज के लिए बरेली में शहर की सभी मस्जिदों ने अपने समय का ऐलान कर दिया है। इसके शादी व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं
बरेली में जमा अलविदा की मुख्य नमाज किला की जामा मस्जिद में दोपहर 1:30 पर अदा की जाएगी। इसके अलावा 12:30 बजे से 3:30 बजे तक अपने-अपने निर्धारित समय पर नवाज अदा करने का सिलसिला जारी रहेगा।
दरगाह आला हजरत के नासिक कुरैशी ने बताया कि 3:30 बजे आला हजरत की राजा मस्जिद में नवाज अदा की जाएगी। दोपहर 12:45 पर खान खाए मम्मी किया जसौली की पीर साहब मस्जिद कैंट की मस्जिद हाथी खाना लीची बाग मदीना मस्जिद में नमाज अदा होगी
दोपहर 1:15 पर फूल बालन की नूरजा मस्जिद कटघर की हर मीनार वाली मस्जिद इज्जत नगर रोड नंबर एक की मुमताज मस्जिद सुभाष नगर की सबरी मस्जिद आजमनगर की माल श्री मस्जिद में नवाज अदा की जाएगी।
मुख्य नवाज अदा करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शहर में किसी भी के लिये कोई परेशानी उपलब्ध न हो इसी के मध्य नजर सभी तैयारियां पूर्ण हैं।