बहजोई : लखनऊ के के.डी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम , लखनऊ में 18 से 24 मार्च को आयोजित 6 दिवसीय समन्वय जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता में सी बी एम जूडो
एकेडमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण , तीन रजत वा तीन कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के समन्वय से 18 से 20 मार्च जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता वा 21 से 24 मार्च सीनियर वर्क की प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया था। जिसमें जूनियर वर्ग में बहजोई की डॉली राणा का 70 किलो भार वर्ग में रजत पदक , चंचल सागर का 63 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक एवं चंदौसी के हैरी का 90 किलो भाग वर्ग में कांस्य पदक रहा। वहीं सीनियर वर्ग में चंचल सागर ने 63 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया
वा दीपक राणा ने 60 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया, लवी राणा ने 48 किलो भागवत में रजत पदक हासिल किया , डॉली ने 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पद हासिल किया एवं हैरी ने 90 किलो भागवत में कांस्य पदक हासिल किया है । नगर आगमन पर एस.बी.एम जुडो अकैडमी के संस्थापक राहुल गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी ।