अनियंत्रित पिकअप पलटी, 8 घायल मेडिकल कालेज रेफर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अनियंत्रित पिकअप पलटी, 8 घायल मेडिकल कालेज रेफर

Monday, March 24, 2025 | March 24, 2025 Last Updated 2025-03-24T11:20:16Z
    Share
अनियंत्रित पिकअप पलटी, 8 घायल मेडिकल कालेज रेफर
उझानी बदायूं 24 मार्च। बदांयू से सवारियां भरकर कासगंज की ओर जा रही पिकअप बरेली मथुरा हाइवे पर गांव बुटला बोर्ड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां

 चिकित्सकों ने सभी कै राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बदायूं से कासगंज जा रही पिकअप गाड़ी सवारियों से फुल थी बुटला बोर्ड के पास चालक का संतुलन बिगड़ने पर पलट गई 

जिसमें आरती 24 पत्नी अर्जुन, अर्जुन 28 पुत्र रामसिंह, अर्जुन का बेटा अरूण 6 व राजा 2 बर्ष निवासी बसंतनगर सोरों,गीता 45 पत्नी सुरेश साबंती नगला कछला ,रतीराम 52 निवासी सकरी कासिम पुर कादर चौक,ज्ञानपाल 26 पुत्र धनीराम निवासी रेवा कादर चौक, छोटेलाल 40 निवासी तेहरा उझानी घायल हो गये।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close