भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने, आज चार भट्टे मालिकों के खिलाफ दिया धरना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने, आज चार भट्टे मालिकों के खिलाफ दिया धरना

Monday, March 24, 2025 | March 24, 2025 Last Updated 2025-03-24T11:40:39Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने, आज चार भट्टे मालिकों के खिलाफ दिया धरना
मांगे पूरी नहीं हुई तो, कल होगा बड़ा आंदोलन, लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी)

रामपुर। आज दिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को जनपद के तहसील मिलक, के ग्राम पंचायत मोहम्मद नगर नानकार के क्षेत्र में 4 भट्टे चल रहे उनकी कच्ची ईंट से किसानों की रास्ता और फसल खराब हो रही है इस मुद्दे को लेकर, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया 

धरना प्रदर्शन, सैकड़ो किसानों द्वारा भट्टे मालीकों को चेतावनी दी गयी 
और कहा गया हमारी रास्ता वा फ़सल को नष्ट करना बंद करो, आप रास्ते पर पानी का छिड़काव करवाये . वरना रास्ते पर निकलने नहीं दिए जाएगा, 30 ट्रैक्टर ट्राली 6 घंटे लगातार खड़ी रखी किसानों ने, फिर भी भट्टे मलिक नहीं आए,

 तानाशाही दिखा रहे भट्टे मलिक, इंडस्ट्री के नाम प्रथम 2006 बिक्र, द्वितीय गुप्ता ब्रिक, तृतीय 2011ब्रिक , चौथ भारत ब्रिक , इन चारों भट्टो के भारी वाहनों से किसानों की रास्ता और फसल को भारी नुकसान हो रहा है।
 वह इन्होंने एक नहर की पुलिया तोड़ दी वहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,

 कच्ची ईंट से रास्ता और फसल खराब हुई, गेहूं की फसल को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला, रास्ते पर श्मशान घाट मंदिर और नदी को जाने वाली रास्ता भारी धूल से लटपट, धूल प्रदूषण से खेतों पर किसानों को जाने आने में दिक्कत होती है, किसाने की मांगे नई पुलिया बनाई जाए जहां रास्ता खराब संभाला जाए प्रत्येक दिन जहां से कच्ची ईट आ रही और जहां तक जा रही 

पानी छिड़का पाया जाए, कल तक हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो होंगा बड़ा धरना प्रदर्शन रामपुर जिले तहसील मिलक के प्रशासन अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती, किसानो की बातों को सुने, प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी,

 ग्राम प्रधान पति अनिल गंगवार, चेतराम गंगवार, रोजगार सेवक महेंद्र गंगवार, बाबा पुराण गिरी, विपिन, रवि गंगवार, मनीष कुमार, विजयपाल, कृष्णपाल मौर्य, और हजारों की तादात में किसान उपस्थित रहे!
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close