ऑल इंडिया रिपोर्टर्स यूनियन के पदाधिकारियो बदायूं जनपद की समस्त तहसीलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोपा बताते चलें पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बीते दिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई हत्यारो के खिलाफ करवाई की मांग करते हैं। मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार जनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹1000000 का मुआवजा एवं
मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज न हो स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मंडे की सुविधा लागू
की जाए एवं प्रदेश में मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त उपचार एवं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लागू कराई जाए।
सहसवान में आज ज्ञापन देने वालों में अबीर सक्सेना, महेंद्र सक्सेना, नीरज सक्सेना, अतर सिंह शाक्य, असीम अली, शाहनाबी, तबरेज खान, आतिफ निसार, दो राशिद हुसैन सहित तमाम पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी सहसवान को ज्ञापन सोपा।