बहजोई युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक रक्षक दल, अमरोहा द्वारा अमरोहा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सबजूनियर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
बहजोई : बहजोई युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक रक्षक दल, अमरोहा द्वारा अमरोहा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सबजूनियर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बहजोई के खिलाड़ियों ने जूडो खेल में पदक हासिल किए। कोच गोविंद वसिष्ठ ने बताया कि दिनांक 9 मार्च से 12 मार्च तक अमरोहा मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में स बी एम जूडो एकेडमी के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किए , लावण्या गोयल ने 28 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है वहीं 36 किलो भार वर्ग में नव्या गर्ग , 40 किलो भार वर्ग में बसंती और 30 किलो
भार वर्ग में रूद्र शर्मा ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया है । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही शहर के चार प्रतिभागियों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने पर मौके पर मौजूद प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू द्वारा सभी
प्रतिभागियों की सराहना की गई एवं उनोनें सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्रवीर सिंह, कोच एकांश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।