किसानो की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) की ओर से उपजिलाधिकारी मिलक को सोपा ज्ञापन
रामपुर। आज दिनांक 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ओर से उप जिलाधिकारी मिलक को किसानो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के
सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का बहुत बड़ा आतंक है जिसको लेकर किसान रात रात भर जागकर अपनी फसल की रखवाली करते हैं। तथा आए दिन रोड पर एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती रहती हैं।
और लोगों की जान चली जाती हैं। इस विषय को गंभीरता से लिया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि धमोरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा वाला क्रॉसिंग बंद किए जाने को रोकने के संबंध में ग्राम मेघानगला कदीम की खेती की जमीन का भाग अधिकतर रेलवे लाइन पार है
तथा किसानों की अपनी खेती की उपज लेने के लिए लगभग 8 किलोमीटर अन्य रास्ते से होकर आना जाना पड़ेगा जो किसानों के प्रति अन्याय है इसलिए उक्त फाटक पर अंडरपास बनवाया जाए या फिर उक्त फाटक को बंद नहीं किया जाए।
इसके अलावा ज्ञापन में तीसरी मांग यह की गई कि गन्ना सहकारी समिति मिलक में कीटनाशक,
फफूंदी नाशक कृषि दवाइयां उपलब्ध हैं लेकिन किसानों को वितरित नहीं की जा रही हैं। किसानों को समिति द्वारा यह बताया जा रहा है कि उक्त कीटनाशक दवाइयां पर छूट नहीं दी जाएगी। किंतु अभी मार्च का महीना शेष है और दवाइयां के बारे में बता रहे हैं कि अब छूट समाप्त हो गई है।
बजट की इस महीने में मांग पत्र भरकर छूट मंगवाए जिस कारण किसानों का गन्ना अधिकतर अप्रैल तक खराब हो जाएगा। ज्ञापन द्वारा उप जिलाधिकारी मिलक को किसानों की इन समस्याओं को लेकर अवगत कराया।