पूर्व प्रधानाचार्य रघु सिंह का निधन।
मुजरिया=कृषि इंटर कॉलेज अलीगंज सोलंकी नगर के पूर्व प्रधानाचार्य रघु सिंह तोमर 90 वर्ष का निधन हो गया।उनके बड़े बेटे विनय तोमर ने मुखाग्नि दी।
मुजरिया के अलीगंज के निवासी पूर्व प्रधानाचार्य रघु सिंह तोमर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
निधन की खबर सुनकर पैतृक गांव में लोगों का आना जाना शुरू हो गया।रविवार की शाम शव गांव पहुंचा।सोमवार को अंतिम संस्कार कछला घाट पर किया गया।जहां उनके बड़े बेटे कैट कंपनी के ज्वाइंट डायरेक्टर विनय तोमर ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर छोटे बेटे मनोज तोमर राधा गोविंद ग्रुप ऑफ कंपनी के एम डी।ग्रुप के चेयरमैन पवन शर्मा,पी के ग्रुप ऑफ कंपनी मथुरा के जगदीश शर्मा,अमरीश तिवारी,विजयपाल सोलंकी,योगेश तोमर,उपदेश चौहान,दीपक सोलंकी,रंजीत सोलंकी,ठाकुर योगेश कुमार सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।