बदांयू 10 मार्च। फाल्गुनी एकादशी पर आज सुबह की पहली भोर से ही बरेली मथुरा हाइवे श्याम भक्तो से गुलजार रहा। निशान यात्रा से पूरे दिन हाइवे जाम रहा। शहर की सड़कें हो या हाइवे चारों ओर सिर्फ एक ही नाम, हारे के सहारे, श्याम प्रभु के जयकारे। आज सुबह सुबह सड़कों पर भक्तों के एक हाथ में निशान दूसरे में गुलाल एक दूसरे पर
गुलाल उड़ाते श्याम भक्तों का रेला ही नजर आया। अपने आराध्य के दर्शन कर भक्तों ने एक दूसरे पर गुलाल डाल कर होली खेली। रंग भरनी एकादशी का अपना अलग ही महत्व है। देहात क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रालीयो में श्याम प्रभु के जयकारे लगाते भक्तों की टोलियां डीजे
पर नृत्य करते हुए एक ही मंजिल जजपुरा सिथ्ति खाटू नरेश का मंदिर। पूरे दिन हाइवे पर श्याम भक्तो का रेला नजर आया। श्याम भक्तो ने श्याम प्रभु के गुलाल लगाकर होली उत्सव की शुरुआत की। आरती उतारकर प्रसाद भी बांटा।