सीतापुर में पत्रकार हत्या काण्ड को लेकर आईरा संगठन के पत्रकारों ने एसडीएम चन्दौसी को सौपा ज्ञापन
संभल/चन्दौसी| उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की बदमाशों के द्वारा दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिस संबंध में सोमवार को आल इंडिया एसोसिएशन सम्भल के पत्रकारों द्बारा हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए
परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं पत्नी को सरकारी नौकरी देने एवं उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज न हो और स्थानीय पत्रकारों को स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मानदेय की सुविधा लागू की जाये एवं प्रदेश में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त उपचार व परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराने सम्बंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम चन्दौसी निधी पटेल को सौपा |
ज्ञापन देने वालों में जिलाअध्यक्ष वीरेश कुमार सिंह कठेरिया, राजेंद्र सिंह,जुगल किशोर शर्मा, राम प्रकाश यादव, रामवीर सिंह चौहान, योगेश राघव, रिंकू चौहान, राजकुमार दिवाकर, जरीफ अहमद,
राजेश कुमार, कमल राघव, अशोक कुमार,राजेश चौधरी ,विकास गुप्ता, उरमान सिंह यादव,विकास श्रीवास्तव आदि पत्रकार शामिल रहे |