साधना टीवी द्वारा सम्मानित हुए कवि नरेंद्र शर्मा।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

साधना टीवी द्वारा सम्मानित हुए कवि नरेंद्र शर्मा।

Wednesday, March 12, 2025 | March 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T07:58:45Z
    Share
साधना टीवी द्वारा सम्मानित हुए कवि नरेंद्र शर्मा। 
सहसवान साधना टीवी पर सातमोला ग्रुप द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन कवियों की चौपाल का कार्यक्रम नोएडा मैं संपन्न हुआ जिले के शिक्षक नरेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट कवि का सम्मान प्राप्त हुआ नरेंद्र शर्मा जनपद बदायूं के सहसवान ब्लाक में स्थित उच्च प्राथमिक मानपुर में गणित विज्ञान विषय के बतौर शिक्षक कार्यरत हैं 

साहित्य के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि है शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को काव्य रूप में प्रस्तुत करना इनकी विशेष उपलब्धि है इन्होंने साहित्यिक पृष्ठभूमि के संदर्भित प्रश्न के उत्तर में बताया की नरेंद्र शर्मा के पिता कैलाश चंद्र शर्मा मथुरा जनपद के वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक है उनके छोटे भाई एक इंजीनियर है और पत्नी को लोकगीत गायन में रुचि है

 सातमोला ग्रुप ऑफ कंपनी के अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल जैन साधना टीवी के सहयोग से इनका प्रसारण टीवी शो में हुआ राष्ट्रीय स्तर के लगभग 130 कवि कवित्रियों ने प्रतिभा किया था निर्णायक मंडल द्वारा उनकी स्वर चित्र रचना की गहराई 

को समझते हुए उत्कृष्ट कवि के रूप में सम्मानित किया गया उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक संगठन अधिकारियों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close