रजऊ परसपुर गैस एजेंसी के पास गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में लगी आग
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना बिथरी चैनपुर बरेली क्षेत्र के ग्राम रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी के नजदीक खड़े गैस सिलेंडर से भरे हुए एक ट्रक में दोपहर 12:00 के आसपास अचानक जबरदस्त आग लग गई। ट्रक के अंदर लगभग 400 भरे हुए
गैस के सिलेंडर थे।जिसमें सैकड़ो सिलेंडर फट गए आग लगने के दौरान क्षेत्र के आसपास दुकानदार एवं गांव बालों में अफरा तफरी मच गई।। आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी गई।
उसके उपरांत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां एवं प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयानक थी की आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। परंतु वहां पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर मौजूद फायर ब्रिगेड के
कर्मचारियों ने कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी भी प्रकार के अनहोनी की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि कोई जन हानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलन में है।