अभाविप कार्यकर्ताओं ने महेश चौक पर प्रदर्शन कर किया कैंडल मार्च
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण : आशीष देव
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सहसवान जिले के नगर इकाई सैदपुर के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के महेश चौक पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार में जिन लोगों की मृत्यु हुए
उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकलकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है, जिसके घर में घुसकर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।
अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष देव मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद ऐसी घटना है कि जिससे आमजन व सेना दोनों को ही नुकसान पहुंचाता है।भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कठोर कदम उठाना चाहिए। हर भारतीय कि मांग है कि आंतकवादियों को का खात्मा किया जाए।
एबीवीपी के जिला एसएफडी सह संयोजक शशांक शर्मा ने कहा कि समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक मिलना बेहद जरूरी है। पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना चाहिए।
नगर उपाध्यक्ष केशव शर्मा ने कहा- आतंकियों ने नन्हे बच्चों और महिलाओं की हंसी-खुशी जिंदगी छीनने का काम किया है। सरकार को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि आम नागरिक का विश्वास बना रहे। जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के चलते आज देश भर में दहशत का माहौल है।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष देव मिश्रा , जिला एसएफडी सह संयोजक शशांक शर्मा , नगर उपाध्यक्ष केशव शर्मा,नगर सह मंत्री नंदेश्वर दयाल सक्सेना, राजीव पाराशरी, दीपू सक्सेना, बांकेलाल सागर, अशोक कुमार शर्मा,बाबू रस्तोगी, चुन्नू सक्सेना , गोलू, आर्यन, रामप्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।