पूरी आस्तीन के पहनें कपड़े, सोते समय लगाएं मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण पर जारी की एडवाइज़री

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पूरी आस्तीन के पहनें कपड़े, सोते समय लगाएं मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण पर जारी की एडवाइज़री

Thursday, April 3, 2025 | April 03, 2025 Last Updated 2025-04-03T11:29:33Z
    Share
पूरी आस्तीन के पहनें कपड़े, सोते समय लगाएं मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण पर जारी की एडवाइज़री
Badaun April 3, 2025

बदायूँ: – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित रहेगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही आमजन को भी संचारी रोग से बचाव व उपाय के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

10 से 30 अप्रैल तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान में मध्यान्ह 12 से अपरान्ह 4 बजे तक घर-घर जाकर आमजन को दिमागी बुखार अन्य वैक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों के संबंध में लक्षण व उपचार के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने आमजन को संचारी रोग से बचाव,

 उपाय व नियंत्रण के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों से बचाव हेतु घर के दरवाजों, खिड़कियों पर जाली लगवाएं, व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें, 

जानवरों के बाड़ो की नियमित सफाई करें तथा बाड़ो को घरों से दूर बनाएं, पानी की टंकी को ढक कर रखें, गमलों/फूलदान एवं कूलर का पानी साप्ताहिक अंतराल पर बदलते रहें, नालियों की साफ सफाई रखें।
उन्होंने बताया कि खुले में शौच न करें, घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा होने ना दें,

 सुबह वह शाम के समय घर के खिड़की दरवाजों को खुला ना छोड़े, पुराने एवं खराब सामान को छत पर ना फेकें, पुराने टायर प्लास्टिक के कप फ्रिज की ट्रे बोतलों कबाड़ फूलदानों आदि में पानी इकट्ठा न होने दें, बुखार आने पर लापरवाही न करें और बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा का सेवन न करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close