संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ माननीय श्री युक्त महेश गुप्ता जी नगर विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ माननीय श्री युक्त महेश गुप्ता जी नगर विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर

Tuesday, April 1, 2025 | April 01, 2025 Last Updated 2025-04-01T15:27:52Z
    Share
आज दिनांक-01.04.25 को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ माननीय श्री युक्त महेश गुप्ता जी नगर विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, रैली में जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एसoएमoओo डब्लूoएचoओo, डीoएमoसीo यूनिसेफ की उपस्थिति रही, रैली में संचारी रोगों से रोकथाम बचाव एवं नियंत्रण हेतु प्रचार प्रसार माइकिंग के माध्यम से किया गया, नगर पालिका बदायूं से स्वच्छता वाहन के माध्यम से एमoएमoयूo व एंबुलेंस के माध्यम किया गया, नगरीय आशाओं व मलेरिया स्टाफ के द्वारा रैली महिला चिकित्सालय परिसर से लावेला चौराहे से होती हुई पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे से जिला महिला अस्पताल में समाप्त हुई |
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close