राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कोऑर्डिनेटर योगेश जोशी द्वारा नगर में स्थापित जल सेवा केंद्र का किया गया निरीक्षण
रामपुर। जैसा कि आपको बताते चलें माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में लोगों को तपती गर्मी से राहत पहुंचने के लिए जल सेवा केंद्र बनाने के लिए निर्देशित किया गया था। उसके फलस्वरूप रामपुर जिले में एसपीएमएल इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के द्वारा जगह-जगह प्याऊ कैंप लगाये गये जिससे गर्मी में लोगों को पानी पीकर राहत मिल सके। यही नहीं क्षेत्र वासियों द्वारा कंपनी के द्वारा किया गया यह एक सराहनीय काम बताया जा रहा है।
कंपनी के द्वारा पूरे जनपद रामपुर में यह कार्य किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को जनपद के नगर मिलक में कोतवाली गेट के पास हाईवे पर जल सेवा केंद्र का राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कोऑर्डिनेटर योगेश जोशी ने जल सेवा केंद्र का निरीक्षण भी किया।