स्कूल आधारित टी. डी.टीकाकरण ( किशोर एवं किशोरी) अभियान में कक्षा 5 में 10 वर्ष आयु के बच्चे व कक्षा 10 में 16 वर्ष के बच्चों के टी.डी.टीकाकरण अभियान के दौरान
आज सम्भल बहजोई ब्लॉक के गाँव फतेहपुर शरीफ नगर व बहजोई देहात की पक्की मडंईयां में बच्चों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण में ANM रूचि चौहान,
आशा बहु आरती,शारदा शर्मा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे l