श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष 12वीं ध्वजा यात्रा श्री राम दूत बालाजी सेवा ट्रस्ट के द्वारा धूमधाम से मनाई गई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष 12वीं ध्वजा यात्रा श्री राम दूत बालाजी सेवा ट्रस्ट के द्वारा धूमधाम से मनाई गई

Saturday, May 3, 2025 | May 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T12:23:13Z
    Share

श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष 12वीं ध्वजा यात्रा श्री राम दूत बालाजी सेवा ट्रस्ट के द्वारा धूमधाम से मनाई गई
आज रामपुर का सुबह मिलक में आज दिनांक मई 2025 दिन शनिवार होली चौक मनोकामना मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के तहसील थाना तीन पट्टी चौराहा होती हुई बिलासपुर रोड होती हुई ध्वज यात्रा जहां मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है

 जहां 2022 में बालाजी मंदिर का भूमि पूजन होकर शिलान्यास कराया गया राम में दूध बालाजी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रस्तोगी आज मनोकामना मंदिर से हनुमान जी जन्मोत्सव महोत्सव के ध्वज यात्रा सुबह आरंभ कराया भारी मात्राओं में महिलाओं ने ध्वज यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया भांगड़ा डीजे की भजनों की झंकार चल रही थी
 राम आएंगे आएंगे राम आएंगे मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे प्रेतराज बालाजी महाराज की झांकी प्रसाद वितरण चल रहा था जगह-जगह ठंडे जल का भारी गर्मी में भक्तों ने आनंद पीकर अपने प्यास बुझाने उधर राम लक्ष्मण सीता की झांकी उधर बालाजी हनुमान की झांकी साथ में श्री राम दूत

 बालाजी सेवा ट्रस्ट के साथ किसानों के परम हितेषी अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंकर धार भी साथ में रहे उधर बालाजी महाराज का भाव दरबार लगा था बरेली से आए गायक बबलू सांवरिया पुष्पेंद्र म्यूजिक ग्रुप मधुर धुन से भक्तों का मन को मोह लिया सुंदर गुणगान चल रहा था उधर भंडारे भंडारे का आयोजन की तैयारी 

चल रही थी बालाजी महाराज की आरती के बाद ठीक 2:00 बजे भंडारे प्रसाद का वितरण कराया गया संजय सक्सेना प्रचार मंत्री सुरेश गंगवार प्रमोद कुमार रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे कहीं किसी किस्म के घटित समाचार की सूचना नहीं मिला थाना मिल्क का प्रशासन हर जगह तैनात था मुरारी लाल पांडे की रिपोर्ट
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close