नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए लगातार चलाया जा रहे अभियान के क्रम में बरेली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर लूट, हत्या और नशा ,तस्करी में लिप्त सात शातिर अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्री शीट खोली गई है। यह अपराधी हत्या ,बाहन चोरी, कूट रचित दस्तावेज, लूट, एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से संलिप्त रहे हैं।
पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों के अपराधी के इतिहास के आधार पर उन्हें लगातार निगरानी में रखा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने बताया कि जिले में अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आदेश के बाद पुलिस ने बहेड़ी में ग्राम जाम सावंत सोमाली निवासी मुजीबुर रहमान पुत्र सुलेमान पर चोरी के बहनों के कुदरत दस्तावेज तैयार करने के आठ मामले दर्ज हैं। अब्दुल राऊ पुत्र सुलेमान पर उच्च दस्तावेज बनाने के दो मामले दर्ज हैं
भोजीपुरा के निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल के मोहम्मद राजा और गुड्डू पुत्र अमी खां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। किला बरेली के पंजाबी पुरा निवासी मयंक अवस्थी उर्फ मोहित पुत्र राधेश्याम पर हत्या और हुए के 5 मामले दर्ज हैं। शेरगढ़ के सिसई ग्राम निवासी गुड्डू पुत्र मोहम्मद नबी पर लूट के 4 मामले दर्ज हैं।
बबलू उर्फ इंतजार अहमद पुत्र सादिक अहमद पर लूट के तीन मामले दर्ज हैं। सुभाष नगर के सिठोरा मनी नाथ निवासी जोधा सिंह पुत्र लक्ष्मण पर एनडीपीएस एक्ट का 1 मामला दर्ज है एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इन बदमाशों की हिस्ट्री सीट खोलने का मकसद यह है कि इन पर कड़ी निगरानी रखी जाए ।
जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने के लिए बरेली पुलिस लगातार अभियान चलती रहेगी ।
जिन लोगों ने कानून तोड़ने को अपनी आदत बना लिया है उनके खिलाफ हर स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्री शीट के जरिए पुलिस अब इन लोगों पर 24 घंटे नजर रखेगी।