उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान बरेली के इंजीनियर मां बेटी की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान बरेली के इंजीनियर मां बेटी की मौत

Thursday, May 8, 2025 | May 08, 2025 Last Updated 2025-05-08T12:13:00Z
    Share
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान बरेली के इंजीनियर मां बेटी की मौत
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 56 वर्षीय रूचि अग्रवाल एवं 79 वर्षीय राधा अग्रवाल उनकी मां दोनों की मौत हो गई। 

चार धाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में बरेली की रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनकी इंजीनियर बेटी की मौत हो गई बुजुर्ग महिला पति की मौत के बाद से अपनी बेटी के पास मुंबई में रहती थी जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में गंगोत्री से यमुनोत्री के बीच उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

जिसमें सवाल 7 लोगों में से 60लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें अलमगीरगंज बरेली की रहने वाली 79 बसी है राधा अग्रवाल और छप्पन वर्षीय उनकी बेटी रुचि अग्रवाल 20 शामिल थी रुचि अग्रवाल केमिकल इंजीनियर थी और 2504 ओडेसी 2 हीरानंदानी गार्डेंस मुंबई की रहने वाली थी। 

दोनों लोगों की मौत की खबर जब बरेली पहुंची तो क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंगल समेत तमाम लोग उनके घर पर पहुंच गए राधा अग्रवाल के जेठ लक्ष्मण अवतार अग्रवाल के वेटे उमंग अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके ताऊ रामचंद्र अग्रवाल की मौत हो चुकी है ।

इसके बाद से उनकी ताई राधा अग्रवाल मुंबई में अपनी मझंली भेजी रुचि अग्रवाल के पास रहने लगी, उनके साथ ही वह चार धाम यात्रा को निकली थी।

 इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों लोगों की मृत्यु हो गई राधा अग्रवाल के दो अन्य बेटियां रितु अग्रवाल व शुची अग्रवाल है। रितु अग्रवाल दिल्ली और शुची अग्रवाल बेंगलुरु में रहती हैं। मां बेटी की मौत की सूचना से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close