आईजी अजय साहनी ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के लिए निर्देश
दो से तीन घटे रोज सुनें जन समस्याएं।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ पेपर बरेली
नवागत पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज अजय कुमार साहनी कई जिलों में एसएसपी बतौर तैनात रह चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर अजय कुमार साहनी सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़ ,अलीगढ़ ,बाराबंकी ,मेरठ, जौनपुर और बिजनौर में तैनात रह चुके हैं।
पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह के सेवानिवृत्ति होने के बाद बरेली में तैनात हुए सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में स्पष्ट किया कि सरकार और डीजीपी की प्राथमिकता है कि थाने में आने वालों की फरियादियों की समस्याएं तुरंत सुनी जाए। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है
कोई भी वरिष्ठ अधिकारी हो या थाना स्टार के अधिकारी उन्हें कम से कम 2 से 3 घंटे अपने दफ्तर में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनना ही होगा। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि दफ्तर में आए आखिरी फरियादी की समस्या सुनकर ही उनको उठाना होगा
यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। 55 सिपाहियों को अचानक बुलाकर चेक की जा सकती है सूचना को गंभीरता से नहीं लेने वाले लापरवाह पुरुष वालों पर कार्रवाई की जाएगी पत्रकार वार्ता के दौरान बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौजूद रहे।
अजय कुमार साहनी ने प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों को कम करना होगा जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं उन पर लगाम लगाने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।
साइबर क्राइम पुलिस को भी विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। साइबर क्राइम के मामलों पर लगाम लगाने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
नवजात आईजी ने साफ किया कि बरेली और शाहजहांपुर के मादक पदार्थ तस्कर और उनके मददगारों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी 5 साल में जो भी तस्कर पकड़े गए हैं पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है।
ऐसी जानकारी मिली है कि यहां की तस्कर झारखंड के तस्करों से मिलजुल कर उत्तराखंड पंजाब और सहारनपुर आज क्षेत्र में तस्करी करते हैं उनकी हिस्ट्री सेट खोलकर उनकी निगरानी की जाएगी और ऐसे तस्करों की अवैध संपत्ति मिलने पर उनकी सारी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी।