आर.के.पब्लिक की छात्रा ध्वनि माहेश्वरी ने नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में प्राप्त किया पांचवां स्थान
Tuesday 8 Jul 2025

Notification

×
Tuesday, 8 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

आर.के.पब्लिक की छात्रा ध्वनि माहेश्वरी ने नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में प्राप्त किया पांचवां स्थान

Tuesday, May 27, 2025 | May 27, 2025 Last Updated 2025-05-28T02:35:03Z
    Share
आर.के.पब्लिक की छात्रा ध्वनि माहेश्वरी ने नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में प्राप्त किया पांचवां स्थान
सहसवान आर के पीएस इंटरनेशनल स्कूल मुजरिया की कक्षा 8 की छात्रा ध्वनि महेश्वरी ने बदायूं का किया नाम रोशन दो दिवसीय नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल फाइड रेटेड रैपिड और बिल्टिज चेस चैंपियनशिप में ध्वनि माहेश्वरी ने रैपिड और

 बिल्टिज चैंपियनशिप के 9-9 राउंड में खेलते हुए कक्षा 8 की छात्रा ध्वनि माहेश्वरी ने रैपिड में अपने एज ग्रुप में पांचवा स्थान प्राप्त किया व बिल्टिज में अंडर 10 रहते हुए अपना व अपने शहर का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन आई.एन.ए. स्टेडियम दिल्ली में सारा फाउंडेशन की ओर से कराया गया था जिसमें 750 से ज्यादा रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

ध्वनि की इस उपलब्धि पर उनको सारा फाउंडेशन और ए.आई.सी.एफ. की ओर से सम्मानित किया गया। ध्वनि के प्रदर्शन को देखकर स्कूल की ओर से भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक आशीष अग्रवाल व अम्ब्रीश अग्रवाल प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह सिकरवार अध्यापक आमिर अहमद ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close