बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
गंगा घाट पर जिलाधिकारी द्वारा गंगा आरती में शामिल पुण्य लाभ प्राप्त हुआ
संभल/ गंगा घाट राजघाट पर जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति वृक्षारोपण समिति मां गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया गंगा समिति द्वारा जिला अधिकारी के नेतृत्व में मां गंगा की आरती की गई ।
मां तेरा नाम लिए बैकुंठ मिले दर्शन से मुक्ति हो मैं इस नहाने का फल तो मालूम नहीं तेरी महिमा वेदों में गई ।
जय जय गंगा मां तुम्हारी सदा सदा जय जयकार