थाना बिल्सी पुलिस द्वारा भिन्न – भिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व में थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दिनांक 13.07.2025 को थाना हाजा पर रेवाराम उर्फ रंजीत की हत्या कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 246/25 धारा
103(1)/352/351(2)/3(5) बी0एन0एस0 में वांछित चल रहे अभियुक्त पवन पुत्र जीवाराम ग्राम शहजादनगर खेडा थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को मुखविर खास की सूचना पर हैदलपुर यात्री सेड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
तथा वादी श्री ब्रजलाल पुत्र सौपाली नि0 ग्राम हरगनपुर थाना बिल्सी के साथ बुराकाम करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना बिल्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/25 धारा 140(4)/351(3) बी0एन0एस0 व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त हरीशपाल पुत्र टीकम सिंह
निवासी ग्राम हरगनपुर थाना बिल्सी बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सिरासौल के मुख्य द्वार के पास बने यात्री शेड से गिरफ्तार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया