15 जुलाई को केन्द्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन
बदायूँ: 11 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि 15 जुलाई 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर बदायूं में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर की ईकाई प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन एवं पात्र दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा आयोजन की सभी तैयारियों के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
15 जुलाई को चयनित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु प्रातः 10 बजे से राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
-----