लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें सभी बैंक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें सभी बैंक

Friday, July 11, 2025 | July 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T13:34:53Z
    Share
लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें सभी बैंक
बदायूं: 11 जुलाई। विभिन्न बैंकों में शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक व रोजगार परक योजनाओं में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने बैंक अधिकारियों को अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन कर लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के आवेदकों ने अपने लंबित पत्रों के संबंध में अधिकारियों को सूचित किया जिसके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित बैंक अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जो भी आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं 

उनका कारण भी सभी बैंक अधिकारी स्पष्ट रूप से बताएं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को आगामी 25 जुलाई तक व पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को आगामी 20 जुलाई तक व अन्य बैंक अधिकारियों को भी लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा।

उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार देकर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना संचालित की गई है।

 उन्होंने बताया कि जनपद के 14 मुख्य सरकारी व प्राइवेट बैंकों में दो वित्तीय वर्षों वर्ष 2024-25 व वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत 1319 आवेदन पत्र भेजे गए जिनमें से बैंकों द्वारा मात्र 310 स्वीकृत किए गए और बैंकों पर 593 आवेदन लंबित हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बैंकों को 74 आवेदन पत्र भेजे गए, इनमें से बैंकों द्वारा 23 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए व 34 बैंक स्तर पर लंबित हैं। इसी प्रकार ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 27 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए, 10 स्वीकृत किए गए तथा बैंक स्तर पर 10 आवेदन पत्र लंबित है

। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों से शासन की योजनाओं में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम फेलो भी जनपद में तैनात किए गए हैं अगर बैंक अधिकारियों को कोई परेशानी है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं या सीएम फेलों से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर एलडीएम डॉ0 रिकेश रंजन सहित विभिन्न बैंकों से आए प्रबंधक व जिला समन्वयक मौजूद रहे।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close