जिलाधिकारी ने लिया फैसला
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को स्कूल एवं महाविद्यालय में अवकाश रहेगा। ऐसा आदेश जिलाधिकारी अविनाश सिंह बरेली ने दिया है।
जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह ने शहर में कांवड़ियों के दबाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और कावड़ियों के सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। जिलाधिकारी के जारी आदेश के मुताबिक सभी यूपी बोर्ड से संबंधित बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों सहित दिल्ली और बदायूं रोड से 5 किलोमीटर के दायरे में संचालित सभी शिक्षण संस्थान टेक्निकल कॉलेज ,महाविद्यालय, आईटीआई,भी सावन के प्रत्येक सोमवार को विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। विद्यालय एवं शासकीय कार्य के लिए विद्यालय का स्टॉप उपस्थित रह सकेगा। इस दौरान पूर्व में निर्धारित परीक्षाएं संचालित होती रहेगी।
कावड़ यात्रा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने झुमका तिराहा पर कट बनाने का दिया निर्देश।
सावन महीने के पहले सोमवार का जिला अभिषेक शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारी जी जान से जुट गए हैं। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कावड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण भी किया। कावड़ियों के जाते के आगमन वाले मार्गों की स्थिति भी देखी और रोड पर कट के संबंध में दिशा निर्देशभी दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भमोरा थाना क्षेत्र में बदायूं सीमा तक भोले के भक्तों के रुकने के स्थान का निरीक्षण भी किया।
शिविर की सफाई मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और रखरखाव का जायजा भी लिया। मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की उपयोगिता भी फर्क ही संबंधित अधिकारियों को उनके रखरखाव के दिशा निर्देश भी दिए। रामगंगा चौराहे पर रेडियो शाखा एवं कावड़ सेल के कर्मचारियों की तैनाती देखी जो जत्थों की संख्या का आकलन कर रहे हैं।
एसपी के द्वारा फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास बने गांव को अस्थाई रूप से खाना पीने के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए कहा गया। टोल प्लाजा पर अतिरिक्त कैमरे लगवाने के भी खाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारिक ,एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा मौजूद रहे।