मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पंचायत पाठकपुर में बनाये गये किष्किन्धा वन का किया निरीक्षण।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पंचायत पाठकपुर में बनाये गये किष्किन्धा वन का किया निरीक्षण।

Sunday, July 13, 2025 | July 13, 2025 Last Updated 2025-07-13T16:09:21Z
    Share
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पंचायत पाठकपुर में बनाये गये किष्किन्धा वन का किया निरीक्षण।
किष्किन्धा वन में लगाये गये पौधों की की जाए उचित देखरेख मुख्य विकास अधिकारी किष्किन्धा वन में जो पौधे खराब स्थिति में हैं उनके स्थान पर नये पौधे लगाये जाएं अपर जिलाधिकारी
आज मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पंचायत पाठकपुर में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के अभिनव प्रयोग किष्किन्धा वन में 9 जुलाई को वृहद स्तर पर किये गये 
 पौधारोपण जिसमें मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया था,का निरीक्षण किया तथा पौधों की स्थिति को देखा। अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किष्किन्धा वन में जो भी पौधा खराब हो गया है 

उसके स्थान पर नया पौधा लगाया जाए तथा इसकी नियमित देखरेख की जाए, अगर पौधों की देखरेख में लापरवाही संज्ञान में आयी तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किष्किन्धा वन में किये गये पौधों की उचित देखरेख की जाए‌

    इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने सादातवाड़ी स्थित प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव जी के मंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों द्वारा किये जाने वाले जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया । 

 बैरिकेडिंग एवं साफ सफाई तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मंदिर में जाकर महादेव जी के दर्शन किये। 


     इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह तथा वन रैंजर चंदौसी प्रभात शर्मा एवं ग्राम प्रधान पाठकपुर तथा ग्राम प्रधान सादातवाड़ी लखन यादव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close