फतेहगंज पूर्वी। प्रशासन के द्वारा श्रवण के पवित्र महीने के प्रथम सोमवार को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश जिले में सोमवार की मध्यरात्रि तक पूर्णतया बंद कर दिया है। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन करते हुए
मुरादाबाद रामपुर एवं दिल्ली को जाने वाले वाहन फतेहगंज पूर्वी से दातागंज रोड पर निकाल कर दातागंज- बदायूं होते हुए दिल्ली को जाएंगे। बरेली को जाने वाले भारी वाहनों को ड्राइवरों ने सीमा से पहले रास्ते में पढ़ने वाले होटलों पर खड़ा कर लिया है
वहीं उत्तराखंड को जाने वाले वाहनों को खुदागंज होते हुए बीसलपुर- पीलीभीत-सितारगंज के लिए निकला गया। रूट डायवर्ट के चलते नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीमा पर रोड पर खड़े हुए
वाहनों को रोड से नीचे खड़ा कराया गया। जिससे कांवड़ियों को निकालने के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो ।प्रशासन ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि सावन माह में प्रत्येक शनिवार दोपहर से सोमवार की मध्यरात्रि तक भारी वाहनों का प्रवेश जिले में पूर्णतया बंद रहेगा।
रोड के ऊपर कोई भी अपना वाहन खड़े नहीं करेगा। बड़े वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजा जाएगा। सोमवार की मध्य रात्रि के बाद ही बड़े वाहन जिले में प्रवेश पा सकेंगे। थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के तहत रूट डायवर्जन लागू किया गया है।