सड़क दुर्घटना में खत्म हुए चारों व्यक्ति के दसवां संस्कार में शामिल हुए बड़े-बड़े दिग्गज नेता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सड़क दुर्घटना में खत्म हुए चारों व्यक्ति के दसवां संस्कार में शामिल हुए बड़े-बड़े दिग्गज नेता

Sunday, July 13, 2025 | July 13, 2025 Last Updated 2025-07-13T14:01:02Z
    Share
सड़क दुर्घटना में खत्म हुए चारों व्यक्ति के दसवां संस्कार में शामिल हुए बड़े-बड़े दिग्गज नेता

 दवतोरी क्षेत्र तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे मौत हुए चारों व्यक्तियों का ग्राम करखेड़ी में दशमा संस्कार हुआ जिसमें परसिया निवासी सुनील सिंह एडवोकेट मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बिसौली ग्रामीण दुर्विजय सिंह शाक्य प्रदेश अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी संजीव मिश्रा एडवोकेट परसिया मीडिया प्रभारी बिसौली ग्रामीण मंडल आशुतोष मौर्या बिसौली विधायक दुर्गेश जी पंकज चौहान इंदल प्रधान ग्राम

 सभा अध्यक्षअतरपुरा के साथ सैकड़ो दिग्गज उपस्थित हुए सुनील सिंह एडवोकेट ने चारों परिवारों के बच्चों की मदद का हर संभव भरोसा दिया लोगों का कहना है कि बिसौली कोतवाली इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने भी निभाई परिवार की तरह

 भूमिका हरेंद्र सिंह ने पांचो परिवारों के घर घर जाकर अपने बच्चों की तरह हाल-चाल जाना और प्रत्येक दिन परिवारों के संपर्क में रहे हैं क्षेत्र में हरेंद्र सिंह की चर्चा हो रही है लोगों का मानना है की बिसौली में पुलिस इंस्पेक्टर बहुत सारे आए लेकिन हरेंद्र सिंह जैसा अभी तक नहीं आया जिन्होंने दुख की घड़ी में परिवार को अपना समझा और 

लगातार मदद को आगे खड़े रहे हैं ठीक है लेकिन शासन स्तर से अभी पांचों परिवारों के छोटे छोटे बच्चों जिन के ऊपर से पिता का साया उठ गया उनकी मदद को अभी सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया है क्षेत्रीय लोगों का कहना है सरकार को इन पांचो परिवार की मदद को आगे आना चाहिए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close